5 Natural Tips Ladies की Upper Lips की problem के लिए in hindi

Natural Tips For Upper Lips
1)निम्बू(Lemon) और चीनी(Sugar)
लेमन और शुगर भी इसमें useful हे,1 spoon Sugar में थोड़े Lemon का रस mix कर उसे Upper Lips पर लगाकर फिर 5 Minut तक रहने दीजिये,उसके बाद जैसे मसाज करते हे उस तरीकेसे उसे साफ़ कर लीजिए.
2)चने का आटा(Gram flour) और हल्दी(Turmeric)
1 spoon चने के आटे में थोड़ी हल्दी mix करे,उसकी paste बनाने के लिए उसमे milk या मलाई mix करें और उसको अपर लिप्स पर लगाइए,इस paste को लगानेके बाद जब वह सुक जाए तब उस paste को clean कर लीजिए.
3) दूध(Milk) और कॉर्न फ्लौर
आप daily तोर पर कॉर्न फ्लौर में दूध mix कर उसे भी use कर शकते हो,उससे भी आपके अपर लिप्स पे कम बाल आयंगे.
4) दही(Curd) और चावल आटा(Rice Flour)
Rice Flour में दही mix कर उसकी घाटी paste बनाइये,उसे Upper Lips पर लगानेके बाद जब वह पुरे तरीकेसे सुख जाए तब उसको धिस कर साफ़ कर लीजिए,इससे भी अपर लिप्स problems मे से आपको छुटकारा मिलेगा.
5) दूध और हल्दी
आप इसकी पेस्ट बनाकर सोनेसे पहले Upper Lips पर लगाए और उसे सुबह तक लगाए रहने दीजिये,आप हररोज यह कीजिये इससे आपको अपर लिप्स की problems से permanently छुटकारा मिल जायेगा.
Bahut Acchi Post hai aur bahut hi upyogi bhi 🙂